वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ। अखिल भारत वर्षिय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा गिरिराज जी वृंदावन में आयोजित राष्ट्रीय युवा महाकुम्भ कार्यक्रम में भाग लेने हेतु चित्तौड़गढ़ से 290 सदस्यों का एक दल रवाना हुआ।
कार्यक्रम जिला संयोजक एवं युवा संगठन पदाधिकारी दीपक गदिया एवं दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक संगठन सचिव नीतेश लड्ढा ने बताया कि गिरिराज में तीन दिवसीय युवा महाकुम्भ आयोजित किया जा रहा है जिसमें भारत वर्ष के ही नहीं अपितु माहेश्वरी परिवार जो विदेशो में भी निवासरत है वहां से युवा साथी भाग ले रहे है, इस कार्यकम में 3000 युवा भाग लेंगे।
कार्यक्रम सहसंयोजक दिनेश सोमानी के अनुसार दिनांक 1 अप्रेल को गिरिराज में कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम उद्घाटन व संत प्रवचन एवम शोभा यात्रा के साथ गिरिराज जी का धोती मनोरथ कार्यक्रम होगा 12 किलोमीटर की धोती प्रभु गिरिराज जी को धारण कराई जाएगी। 2 अप्रेल को बिजनेस कैनक्लेव व सांय 56 भोज, फुलो की होली भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अन्तिम दिन 3 अप्रेल को दण्डवत परिक्रमा अभिषेक व समापन कार्यक्रम होगा।
युवा संगठन जिलाध्यक्ष लोकेश समदानी व विशेष आमंत्रित सदस्य नरोत्तम हेड़ा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में चित्तौडगढ से 290 व उदयपुर संभाग से 550 युवा सपरिवार संगठन के राष्ट्रीय प्रादेशिक एवं जिला पदाधिकारियों सहित इस महाकुम्भ में भाग लेने पहुंच रहे है। इस तरह का यह प्रथम आयोजन है जो गिरिराज जी बृज की पावन धरा पर आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं में जोश एवं उत्साह है कार्यकम की तैयारी को अंतिम रूप देने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी पी नामधराणी एवम प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप लढ़ा वृन्दावन पहुच गए है एवम सभी मेवाड़ एक्सप्रेस से मथूरा जाएंगे।