Invalid slider ID or alias.

कपासन-71 जोड़ों का सामुहिक विवाह सम्मेलन अक्षय तृतीया 22अप्रैल को मातृकुंडिया में होगा।

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।


कपासन।मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति की बैठक रेगर समाज सराय चित्तौड़गढ़ में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति के उपाध्यक्ष राम लाल जाटोलिया ने की। बैठक में समाज के भामाशाहों द्वारा सहयोग की गई चंदा राशि को जमा किया गया। साथ ही कार्य योजना को मूर्त रूप दिया गया। बैठक में मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति के अध्यक्ष नाथू लाल तरुंगलिया कचनारिया, कोषाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया, संयोजक बाबू लाल करोतीया, सचिव गणेश लाल जाटोलिया, विधि सलाह कार रामेश्वर लाल दबकिया, भैरू लाल बारोलिया, मदन लाल रेडिया, गंगा राम आरटीया, मनोज कुमार बागोरिया, शंकर लाल नावडिया, प्रेम लाल सुकरिया, विनोद कुमार बारोलिया मावली, मदन लाल ओलेडिया, कैलाश चंद्र चंगेरीवाल, विवाह पंजीयन समिति के रोशन लाल तरुंगलिया, नाथू लाल तरुंगलिया खारखंदा, भामाशाह हजारी लाल जरूंतरीया, डाल चन्द्र आर्टीया राशमी, राम लाल चोटियास सहीत कई गणमान्य नागरिक महानुभाव उपस्थित थे। साथ ही समाज के भामाशाह एवम् समाज सेवी कार्यकर्ता महानुभावों से अपील की गई मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथि, विशिष्ट अतिथि के रुप में सर्वश्रेष्ठ भामाशाहों का चयन कर मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति को अवगत करवाया जाए । मेवाड़ अध्यक्ष नाथू लाल कचनारिया ने समस्त अतिथि महानुभावों का आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!