Invalid slider ID or alias.

शक्तिपीठों पर पूर्णाहूति यज्ञ के साथ नवरात्रि सम्पन्न मन्दिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, हुए विविध आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।

चित्तौडग़ढ़।। चेत्र नवरात्रि का समापन गुरुवार को जिले के सभी शक्तिपीठों पर नवमी के पूर्णाहूति यज्ञ के साथ हुआ।
चेत्र नवरात्रि के समापन अवसर पर दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से महंत रामनारायण पुरी के निर्देशन में पंडित अरविंद भट्ट द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहूति यज्ञ किया गया। इस दौरान हवन में आहुतियां देकर विश्व के कल्याण की कामना की गई। नवरात्रि के समापन पर हजारों श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। कई भक्त माता के दर्शनों के लिए पैदल यात्रा कर दुर्ग पर पहुंचे। इस मौके पर कालिका माता मंदिर सहित सभी शक्तिपीठों पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई। इसके साथ भक्तों की संख्या को देखते हुए मन्दिर में दर्शनों की विशेष व्यवस्थाएं की गई। इससे पूर्व चैत्र नवरात्रि की अष्ठमी पर बुधवार को कालिका माता मंदिर में मेवाड़ राज परिवार के एकलिंग नाथ ट्रस्ट के प्रतिनिधि कैलाश पुरी की उपस्थिति में महंत रामनारायण पुरी के निर्देशन में पं. अरविंद भट्ट, लालसिंह आदि द्वारा यज्ञ हवन किया गया था।

Don`t copy text!