अजमेर-किशनगढ हवाई अड्डे से, दिल्ली हैदराबाद,अहमदाबाद व मुंबई हेतु हवाई सेवा का हो पुनः संचालन: सांसद चौधरी
वीरधरा न्यूज़।अजमेर@ श्री अश्विन कटारिया।
अजमेर। सांसद अजमेर भागीरथ चौधरी ने आज लोकसभा में अविलम्बनीय लोकमहत्व के बिन्दू पर चर्चा के दौरान नियम 377 के तहत सदन मे किशनगढ हवाई अड्डे से बन्द की गई विमान सेवाओ के पुनः संचालन के सबंध में पूरजोर मांग रखी लोकसभा में व्यवधान के चलते सांसद चौधरी ने लोकसभा पटल पर अपने वक्तव्य को ले करते हुए बताया की किशनगढ़ हवाईअड्डे का अक्टूबर-2018 में संचालन होने पर आर.सी.एस. स्कीम के तहत स्पाइस जेट एयरलाइन्स के द्वारा हैदराबाद, दिल्ली, अहमदाबाद व मुंबई तथा मैसर्स स्टार एयर के द्वारा सूरत एवं इंदौर हेतु नियमित विमानो की सेवा प्रारम्भ हुई। इस प्रकार वर्ष 2018 से 2022 तक कुल 4,30,262 यात्रियों ने विमान का सफर किया है। लेकिन स्पाइस जेट एयरलाइन्स के द्वारा तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए किशनगढ़ हवाईअड्डे से दिनांक 31.08.2022 के बाद सभी शहरो हेतु विमानों का प्रचालन बंद कर दिया गया जिससे इतना प्रचलित और राजस्थान का उभरता हुआ हवाईअड्डा आज बंद होने की स्थिति में है। जबकी किशनगढ़ हवाईअड्डा। ज्त्.72 एवं फ.400 की श्रेणी के विमानों के 24 घण्टे प्रचालन हेतु पूर्ण रूप से सक्षम एयरपोट है एवं हवाईअड्डे के वास्तविक यात्रियों की संख्या को देखे तो यात्रीभार की भी कोई कमी नही है हाल ही में किशनगढ़ हवाईअड्डा पर स्च्ट एप्रोच का सफल ट्रायल भी हो चुका है एवं इस श्रेणी में ऐसा करने वाला भारत दुनिया का 04 देश है। अतः माननीय केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री महोदय से निवेदन किया कि आप व्यक्तिशः हस्तक्षेप कर किसी भी एयरलाइन्स से इंडिगो, स्पाइस जेट, एयर इंडिया इत्यादि भारत सरकार द्वारा जारी आर.सी.एस. स्कीम के तहत किशनगढ़ हवाईअड्डे से पुनः विमानों का संचालन शुरू करवाया जाये ताकि अजमेर परिक्षेत्र के व्यापारी, विद्यार्थी, पर्यटक, श्रद्वालु आदि विमान में सफर करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री महोदय द्वारा घोषित ’’उडान’’ योजना (उड़े देश का आम नागरिक योजना) से आम-आदमी भी लाभान्वित हो सके एवं माननीय प्रधानमंत्री महोदय के सपनों की योजना वास्तविक रूप से धरातल पर पहुंच सके।