वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@श्री मोहन दास।
बड़ीसादड़ी।जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चित्तौड़गढ़ एवं मायाजन विकास सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वधान में पिराना, मलूक दास जी की खेड़ी ,आलोद, सेठ वाना, करसाना, निमोदडा में राजकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गांव में जन जागरूकता रैली निकालते हुए ग्रामीणों को “हर घर नल हर घर जल” के तहत गांव की गलियों में ग्रामीणों को नारे लगाकर जल जीवन मिशन की और जल संरक्षण की जल ही जीवन है जैसे नारों के साथ जानकारी देते हुए जागरूक करने का प्रयास किया।
रैली के पशचायत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें छठी, सातवीं, पांचवी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जल बचाओ, जल संरक्षण, बरसात के पानी को किस प्रकार बचाया जा सकता है पर चित्र बनाकर जल के महत्व का संदेश देने का प्रयास किया
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीया स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विभाग द्वारा प्रमाण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में संस्था प्रधान, अध्यापक, अधियापिका सहित माया जन विकास सेवा संस्थान से मनोज दीक्षित सहित स्थानीय छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।