Invalid slider ID or alias.

जिले में चैत्र नवरात्र में अष्ठमी पर शक्तिपीठों पर हुए विशेष श्रंगार, हवन, अनुष्ठान, भक्तो कि लगी कतारे।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।

चित्तौड़गढ़। जिले के डेढ़ दर्जन से अधिक प्रमुख शक्तिपीठों पर चैत्रीय नवरात्र महोत्सव पर बुधवार को अष्ठमी पर हवन सहित अन्य अनुष्ठान हुए।
दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में नवरात्रा में अष्टमी पर एकलिंग नाथ ट्रस्ट की ओर से महंत रामनारायण पुरी के निर्देशन में हवन हुआ। अल सुबह ही सैकड़ों की संख्या में भक्त मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंच गए। जो क्रम रात तक चलता रहा। कई भक्त पदयात्रा करते हुए पहुंचे। भंडारे के आयोजन भी हुए।
मंदिर को आकर्षक सजाया भी गया। गुरूवार को नवमी पर मंदिर कमेटी की ओर से हवन होगा। मंदिर में दर्शनों के लिए विशेष प्रबंध किए गए। मंदिर को आकर्षक सजाकर रात्रि में विशेष लाइटिंग की है।दुर्ग पर स्थित बाण माता मंदिर, तुलजा भवानी मंदिर में भी अनुष्ठान हुए। झांतला माताजी के अलावा प्रसिद्व शक्तिपीठ जोगणिया माताजी, भदेसर क्षेत्र में आसावरा माताजी, राशमी क्षेत्र के मरमी माताजी, पुठोली में लालबाई फूलबाई माता, गंगरार क्षेत्र में सगरा माताजी, डूंगला क्षेत्र में एलवा माता, निम्बाहेड़ा में अंबा माताजी, घाटा क्षेत्र में भूखी माताजी आदि शक्तीपीठों पर अनुष्ठान हुए। सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध रहे।

Don`t copy text!