Invalid slider ID or alias.

भोपालसागर के पास ईंट भट्टा से किये 36 बाल श्रमिकों को रेसक्यू, एक साथ इतने बच्चे रेसक्यू होने से बना चर्चा का विषय।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री मुकेश जोशी।

चित्तौडग़ढ़। भोपाल सागर के पास ईंट भट्टा पर अधिकतर श्रमिक परिवार उतर प्रदेश से होकर परिवार सहित ईंट भट्टा पर ही रहते हुए ईंट बनाने का काम करते है। छोटे बच्चे भी साथ ही रहते है।
बच्चो का बचपन पढाई लिखाई
के लिए होता है लेकिन पढने से वंचित होने से बडे होने पर बाल श्रम करने पर मजबूर हो जाते है।
टीम द्वारा भोपालसागर के पास हाइवे पर ईंट भट्टे पर रेसक्यू किये सभी 36 बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही।
ईंट भट्टा पर रेसक्यू के दोरान मालिक के नही होना पता चला है, वही टीम ने मोके पर फोटोग्राफ़ी भी करवाई।
श्रम विभाग तथा चाइल्ड लाइन के संयुक्त तत्वाधान में बाल कल्याण समिति के समक्ष कार्यवाही जारी है।
संगीता नाम की महिला की बाल श्रम होने की शिकायत भी रही हे, जिसे प्रताड़ित किये जाना भी सामने आया है।
36 बाल श्रम एक साथ रेसक्यू होने पर जिले में तेजी से चर्चा का विषय बन गईं। वही बाल कल्याण समिति के जज रजनी कुमावत के समक्ष बच्चो को पेश किया है।
श्रम विभाग से उपश्रम आयुक्त नवलराम डांगी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी, डीएम बीओसी डब्लू अभिषेक डोटासरा तथा कार्यवाई के समय बचपन बचाओ आन्दोलन से अधिकारी बेनर्जी, सुन्न कुमार सिह, चाइल्ड लाइन से भोजराज सिह, भूपेन्द्र सिह व टीम मौजूद रहे।

Don`t copy text!