Invalid slider ID or alias.

आकोला मे आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।

आकोला। दोनों धर्मों के समुदाय के लोग व सीएलजी सदस्य की आकोला पुलिस थाने में गोकुल लाल डांगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कि गई। इस दौरान थानाधिकारी डांगी एवं शान्ति व्यवस्था कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में थानाधिकारी ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जानकारी ली। आगामी दिनों में आने वालें विभिन्न समुदायों के धार्मिक त्यौहार , जयंति , शोभायात्रा , जुलूस आदि के शांतिपूर्ण एवं सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण में आयोजन को मद्देनजर रखते हुए दोनों समुदायों के सीएलजी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के साथ आगामी दिनों में मनाये जाने रामनवमी , ईद , अंबडेकर जयंती , महावीर जयंती , परशुराम जयंती को शांतिपूर्ण एवं सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण में आयोजन करनें के सम्बन्ध में चर्चा की गई। किसी भी प्रकार के आयोजन शोभायात्रा, प्रदर्शन , सामाजिक कायक्रम, जुलूस आदि परंपरागत रूट से ही निकाले जाने , डिजे साउंड पर पाबंदी व किसी भी प्रकार के उत्तेजनात्मक नारे जो व्यक्ति विशेष या समुदाय विशेष को आहत करने वाले नारे नहीं लगाने के संबंध में अवगत कराया। साथ ही आयोजन से पूर्व स्वीकृति लेने के निर्देश दिए गए। बैठक के बाद रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वालें जुलूस को लेकर आयोजकों द्वारा बताए गए रूट का निरीक्षण अवलोकन किया। थानाधिकारी ने निरीक्षण कर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस मौके पर प. स. सदस्य चमन खटीक, पूर्व सरपंच अनिल कुमार सहलोत, विक्रम सिंह झाला, शंकरलाल मालीवाल, दिनेश मेनारिया, नरेन्द्र चपलोत, योगेन्द्र गिरी, उदयलाल छीपा, अशोक एस पोखरना, पिंटू मंसुरी, इम्तियाज नीलगर, रतन लाल जाट, रूपलाल माली आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!