Invalid slider ID or alias.

बेंगु-सद्भाव और प्रेम विश्व के सभी धर्मों का असली प्राण है:कमल मुनि कमलेश।

 

वीरधरा न्यूज़। बेंगु @ श्री महेन्द्र धाकड़।

बेगूं। राष्ट्र संत कमल मुनि कमलेश जिले के बेगूं में प्रवास के चलते अलग अलग स्थानों पर पहुंच कर लोगों को परमार्थ के लिए प्रेरित कर रहे है। राष्ट्र संत कमल मुनि कमलेश मगंलवार व्याख्यान करते हुए कहा धर्म के नाम पर पंथ की बेडियो में कैद करके मानवता के टुकड़े करने वाला शैतान से कम नहीं होता।
कमलमुनि कमलेश ने आचार्य सम्राट आनंद ऋषि की पुण्यतिथि पर संबोधित करते कहा कि सद्भाव और प्रेम विश्व के सभी धर्मों का असली प्राण है, उन्होंने कहा कि फिरका परस्ती नफरत टकराव अलगाव और कट्टरता अपनाने वालेधर्म धर्म द्रोही भी है और देशद्रोही भी हैं,जाति पंथ धर्म प्रांत भाषा के नाम पर लड़ेंगे तो देश कमजोर होगा यदि देश ही नहीं रहा तो हमारा अस्तित्व कहां से रहेगा। राष्ट्रसंत ने कहा कि वही धर्म और पंथ महान है जो राष्ट्रीय एकता की प्रेरणा प्रदान करता है, कट्टरता क्रूरता की जननी है,जो हिंसा की चिंगारियां को पैदा करती है।
अनु बम परमाणु बम से भी खतरनाक है,मुनि कमलेश ने बताया कि सभी धर्मों की उपासना पद्धति भिन्न-भिन्न हो सकती है, परंतु सब का लक्ष्य है, मानवीय रिश्तो को मजबूत करना संगठन एकता का उपासक सच्चा धार्मिक है। जैन संत ने कहा कि जो मानव बन कर मानव से प्रेम नहीं कर सकता वह लाख कर्मकांड कर ले धर्म और परमात्मा को नहीं पा सकता। पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मुनि कमलेश की प्रेरणा से काटूंदा मोड़ पर आनंद वेनी दिवाकर बिहार धाम बनाने हेतु ढाई लाख की राशि एकत्रित हुई,शीघ्र बनाने का संकल्प लिया। वही नवकार महामंत्र का जाप सामूहिक एकासना आयोजित किया गया। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ मंगल कॉलोनी की ओर से जेल में भक्ति करने के लिए जेलर को वस्तुएं उपलब्ध कराई गई । तपस्वी घनश्याम मुनि ने अपने विचार व्यक्त किए, उस दौरान बेगू गोशाला के लिए 51 हजार राशि एकत्रित हुई , 30 मार्च से 1 अप्रैल तक सिंगोली में महावीर जयंती, रामनवमी, हनुमान जयंती सामूहिक रूप में मनाई जाएगी।

Don`t copy text!