वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। उपखण्ड अधिकारी बेगूं ने राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क वसूलने एवं अनियमितताएं करने वाले चार ई-मित्र संचालको पर कार्यवाही करते हुए 5000 रुपये की शास्ति एवं 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग पंचायत समिति बेगू द्वारा औचक निरीक्षण में ई-मित्र सुनिल प्रजापत काटुन्दा मोड, सीताराम तेली तेजपुर, इरफान मोहम्मद नीलगर बेगू व राहुल बैरागी बेगू द्वारा अनियमितता करना पाया गया। ब्लॉक नोडल अधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग बेगू की रिपोर्ट व अभिशंषा के आधार पर उपखण्ड अधिकारी, कैलाश चन्द्र गुर्जर द्वारा यह कार्यवाही की गई।