Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री जाड़ावत ने उदपुरा को दी 2 करोड़ 91 लाख रूपये की सौगात, ग्रामीणों में ख़ुशी कि लहर।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।चिकित्सा के आधारभुत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ी सौगात देते हुए राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर डीएमएफटी मद से जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने भवन के लिए 2 करोड़ 91 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की।
राज्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदपुरा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मांग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
राज्यमंत्री की अनुशंषा पर उक्त भवन निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति डीएमएफटी मद से जारी हुई है वित्तीय स्वीकृति पश्चात राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत उक्त सभी कार्यों की निविदा सूचना जारी होगी जिससे जल्दी इन भवनों के निर्माण से यहां के निवासियों को सुविधाओं से युक्त चिकित्सा भवन का लाभ मिल सकेगा।
स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन के लिए 2 करोड़ 91 कहा रुपए की प्रशासनिक स्वीकृत करवाने पर क्षेत्र के निवासियों में काफी खुशी हैं उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का आभार व्यक्त किया है आभार प्रकट करने में विजयपुर मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी रामचंद्र मीणा सोहन शर्मा मदन जाट प्रभु लाल जटिया सागर गुर्जर अंबा लाल गुर्जर नारू लाल गुर्जर कैलाश मीणा पंचायत अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने हर्ष व्यक्त कर आभार व्यक्त किया है।

Don`t copy text!