Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-दुर्ग पर एक दिवसीय आध्यात्मिक शिविर में 251 दीपक जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। दुर्ग में स्थित मेवाड़ राजवंश की कुलदेवी बाण माताजी, राघव देवजी की छतरी, सती माता की छतरी, जौहर स्थल, तृतीय जौहर स्थल एंव कल्ला जी राठौड़, जयमल जी राठौड़ जी की छतरी पर 251 दीपक जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम संयोजक करणपाल सिंह कितावत कुरड़ा एवं गणपत सिंह भागरोत पालवास के दिशानिर्देश में सम्पूर्ण कार्यक्रम हुआ। साथ ही अनेक दुर्ग स्थित स्थल मीरा बाई का मन्दिर, श्री कृष्ण मन्दिर, श्री चारभुजाजी मन्दिर, सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर, गौ मुख कुण्ड, देवनारायण मन्दिर, कालिका माता मंदिर, भेरूजी का मन्दिर, अन्नपूर्णा माता जी का मन्दिर एवं अनेकों स्थलों पर दर्शन कर दिपांजली अर्पित की गई तथा महिषासुर मर्दिनी, दुर्गा चालीसा का पाठ किया। चित्तौड़गढ़ दुर्ग के अनेकों महलों एंव स्थलों का भ्रमण किया। साथ ही जौहर स्थल एवं मीरा बाई के इतिहास को संक्षिप्त में कुन्दन सिंह सोलंकी ने अवगत करवाया। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र सिंह मेड़ता ने किया।
एक दिवसीय कार्यक्रम में नरेन्द्र सिंह लोड़ावास, नारायण सिंह, आकाश सिंह, भुपेंन्द्र सिंह, करनपाल सिंह, शैतान सिंह , कुन्दन सिंह, गणपत सिंह, भरत सिंह, दशरथ सिंह, वक्त सिंह, चन्द्रदेव सिंह, रणजीत सिंह, नारायण सिंह, चंद्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!