उदयपुर-समग्र शिक्षा उदयपुर द्वारा राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिव्यांग बालक बालिकाओं का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन।
वीरधरा न्यूज़। उदयपुर@श्री ललित मेनारिया।
उदयपुर।समग्र शिक्षा उदयपुर द्वारा राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरवा में दिव्यांग बालक बालिकाओं का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 148 दिव्यांग बालक बालिकाओं ने भाग लिया।
खेल प्रतियोगिता 50 मीटर तेज चाल, गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता, जलेबी दौड़, ब्रेल प्रशिक्षण, चार्ट प्रतियोगिता,कुर्सी दौड़, रूमाल झपट्टा इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें बड़े उत्साह से दिव्यांग बालक बालिकाओं ने भाग लेकर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें उन्हें उचित पुरस्कार देकर उनको सम्मानित किया गया और जो बालक बालिका जीत नहीं पाए उनको सांत्वना पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
दिव्यांग बालक बालिकाओं के खेलकूद प्रतियोगिता में समग्र शिक्षा उदयपुर से जिला से समावेशी शिक्षा के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी विमलेश यादव गिरवा समग्र शिक्षा कार्यालय से प्रवीण श्रोत्रीय संदर्भ व्यक्ति और विद्यालय के प्रधानाचार्य चेतन पानेरी एवं एवं संचालन अजय पाल सिंह और समस्त ब्लॉकों से संदर्भ व्यक्ति आरपी व्यक्ति cwsn एवं विशेष शिक्षक और सामान्य शिक्षक, शारीरिक शिक्षक का सहयोग मिला।