वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पिस्टल को अपने एक दोस्त से खरीद कर अन्य को बेचने की फिराक में था।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध फायर आर्म्स के विरुद्ध अभियान के तहत शनिवार को थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह मय जाप्ता के साथ लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु थाना कपासन से रवाना होकर कस्बा कपासन में पहुंचे। मुखबिर से सुचना मिली कि इंस्ट्रीयल ऐरिया कपासन में रण्डीयारडी तिराये पर एक व्यक्ति अवैध पिस्टल बेचने की फिराक में घुम रहा है। मौके पर पहुंच आरोपी सरदारगढ थाना आमेट जिला राजसंमद हाल दरगाह के पीछे कच्ची बस्ती कपासन निवासी 20 वर्षीय मुकेश पुत्र नानालाल मेघवाल के कब्जे से एक पिस्टल को जब्त किया। आरोपी मुकेश सालवी ने पुलिस पूछताछ में उक्त अवैध पिस्टल अपने दोस्त रणछोडपुरा थाना कपासन निवासी कन्हैयालाल पुत्र कासीराम जाट से खरीदना बताया हैं। आरोपी मुकेश मेघवाल को नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना कपासन पर आर्म्स एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।