Invalid slider ID or alias.

नदी में मगरमच्छ होने की सूचना और मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम पहुची।

वीरधरा न्यूज़। भदेशर@ श्री शेलेन्द्र जैन।
भदेसर उपखंड क्षेत्र के आसावरा माता सांवलिया जी मार्ग स्थित वागन नदी के यहां मगरमच्छ होने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मंगलवार को वागन नदी के यहां पहुंची l
वन विभाग के डीएफओ सुगनाराम जाट के निर्देशन में नेपाल सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी वन सुरक्षा चित्तौड़गढ़ राजेंद्र कुमार शर्मा वनपाल सहायक वनपाल नारायण लाल दरोगा सहायक वनपाल सत्यनारायण सेन, भदेसर वनपाल शैतान सिंह ,कैटल गार्ड भगवान लाल जी रेबारी चालक गोपाल लाल आदि मौके पर पहुंचे l
वन विभाग की टीम के पहुंचने पर वागन नदी के यहां ग्रामीण जन एवं जनप्रतिनिधि भी पहुंचे l
टीम के द्वारा मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया गया l
परंतु जिस जगह रेस को किया जा रहा था वहां पर पानी अत्यधिक होने के कारण सफलता नहीं मिल पाई भदेसर वनपाल अधिकारी शैतान सिंह ने कहा कि पानी के अंदर मगरमच्छ को पकड़ना बहुत ही मुश्किल कार्य हैं l
उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद पानी की मात्रा कम होने पर यहां पहुंच कर कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा l
की सुविधा हेतु प्रशासन की ओर से यहां एक सूचना बोर्ड लगा दिया जाएगा जिससे किसी प्रकार की जनहानि ना हो एवं सजगता बनी रहे।

Don`t copy text!