Invalid slider ID or alias.

पांडोली स्टेशन में शिविर में महिलाओं को डिजिटल लेनदेन के लिए किया प्रेरित।

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।


कपासन।महिलाए पैसे के लिए डिजिटल एप का उपयोग करे यह बात चेतक सीएलएफ सिंहपुर के ग्राम पंचायत पांडोली स्टेशन में आयोजित स्वयं सहायता समूह महिलाओं के जागरूकता शिविर में बताई गईं। इस कार्यक्रम का आजादी के अमृत महोत्सव 2.0 के तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय कि और से जारी एडवाइजरी के अनुसार आयोजन किया गया। ब्लॉक परियोजना प्रबंधक बाबूलाल कुमावत ने महिलाओ को डिजिटल लेन देन करने व उससे होने वाले फायदों के बारे में बताया, साथ ही सभी को डिजिटल लेनदेन करने के लिए प्रेरित किया। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण शाखा पांडोली स्टेशन के शाखा प्रबंधक नारायणलाल खटीक ने बीमा व बैंक से संबधित डिजिटल लेनदेन के बारे विस्तार से बताया। क्लस्टर प्रभारी रणजीत ने महिलाओ को नियमित रूप से बचत व लेन देन के लिए प्रेरित किया। कार्यकम में कृषि विभाग से करण सिंह कृषि सबंधित जानकारी दी। ब्लॉक क्षेत्रिय समन्वयक राम लाल राशमी बैंक मित्रा सुशीला, आशा धाकड़, एल आरपी शांति लाल, एआरपी रामपाल जाट कृषि सखी माया, अनिता पशु सखी चंदा, लीला समेत स्वयं सहायता समूह की 80 महिलाए उपस्थिति रही।

Don`t copy text!