Invalid slider ID or alias.

श्रेष्ठ एसडीएमसी/ एसएमसी सदस्यों का एक दिवसीय एक्स्पोज़र विजिट।

 

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन। भूपालसागर ब्लॉक की श्रेष्ठ एसडीएमसी/ एसएमसी का एक दिवसीय एक्स्पोज़र विजिट ब्लॉक डूंगला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरवन एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय लखमीपुरा का किया गया। इसमें एसडीएमसी मुरला, कांकरवा, कानडखेड़ा व एसएमसी बड़वाई , उमेदपुरा,मालीखेड़ा के 96 सदस्यों का दल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार शर्मा के नेतृत्व में सुरेश चंद्र योगी acbeo मुरलीधर शर्मा krp ओम प्रकाश खटीक अशोक कुमार रेगर मुरला, मुस्ताक अहमद शाह कानड खेड़ा , ताज मोहम्मद रंगरेज कांकरवा, रूप लाल मेघवाल बड़वाई, गोटूलाल लसोड उमेदपुरा, कैलाश चंद राठी मालीखेड़ा एसएमसी सचिव , सज्जन सिंह चारण ,भूरा लाल गाडरी आदि सदस्यों ने दोनों विद्यालयों का एक्सपोजर विजिट कर विद्यालय के नवाचारों एवं शैक्षणिक व सह शैक्षणिक एवं भौतिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपने विद्यालय का चहुमुखी विकास करने का संकल्प लिया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय लखमीपुरा के संस्था प्रधान धनराज गाडरी ने समुदाय से मधुर संबंध स्थापित कर विद्यालय विकास में भामाशाह एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा, प्रिंटर, कंप्यूटर ,गार्डन, पेयजल सड़क ,बिजली व्यवस्था, प्रदान की गई। चारदीवारी पर आकर्षक चित्रकारी. एवं मुख्य दरवाजा निर्माण में जन सहभागिता की भागीदारी पर चर्चा की।
शिक्षाविद एवं सेवा निवृत जिला शिक्षा अधिकारी योगेश जानी ने शिक्षकों एवं सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा कि उत्कृष्ट एवं अच्छे कार्यों के लिए हर दिन मरना पड़ता है तभी जाकर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है।

Don`t copy text!