Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-संविदा मेन कंप्यूटर ऑपरेटरों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@श्री महेन्द्र धाकड़।

चितौड़गढ़। प्रदेश में लगातार संविदा कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण योजना संविधा कंप्यूटर ऑपरेटर प्रदेश में भी अपनी मांगों को लेकर समस्त कार्यों का बहिष्कार किया जा रहा है। वही चितौड़गढ़ में भी वेतनमान बढ़ाने सहित अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा मेन कंप्यूटर ऑपरेटरों ने प्रदर्शन कर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रामकेश गुर्जर को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में 26 मार्च तक मांगे नहीं माने जाने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी गई है। संविदा मैन कंप्यूटर ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य कर रहे हैं। इसके बदले में उन्हें काफी अल्प मानदेय दिया जा रहा है। मानदेय बढ़ाने, पदनाम परिवर्तन और उन्हें रूल्स 2022 में शामिल करने की मांग को लेकर वह कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत करा चुके हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इस बजट में भी उन्हें काफी अपेक्षाएं थी। लेकिन सरकार ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। मांग पूरी नहीं होने पर 27 मार्च से कार्य का बहिष्कार के साथ प्रदेशाध्यक्ष प्रदेश कार्यालय से जयपुर नंगे पैदल चलकर यात्रा करेंगे।

Don`t copy text!