Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-सुनसान जगह बुलाकर नकली मोतीयो को सोने का बता 6 लाख रूपये कि धोखाधड़ी की, थाने में मामला दर्ज।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।


चित्तौडग़ढ़। जिले के भदेसर थानाअंतर्गत आसावारा निवासी 54 वर्षीय मांगीलाल पिता रामचंद्र आचार्य जिसके साथ अज्ञात बदमाशों ने षड्यंत्र पूर्वक धोखाधड़ी कर 6 लाख रूपये ले गये जिसके बदले सोने के बता नकली मोती देकर फरार हो गये।

प्रार्थी ने भदेसर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि मैं आसावरा में प्रसाद कि दुकान लगाता हूँ जहाँ 2 लोग आये और प्रसाद लिया और मेरे नंबर भी ले गये थे, 2 फ़रवरी को उनका फोन आया और मुझे चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक सुनसान जगह पर बुलाकर एक सोने का मोती दिया और कहा कि आप इसकी जाँच करवा ले ये असली है और फिर हम आपको कम पेसो में ही सोने के और मोती देंगे क्योंकि हमें पेसो कि आवश्यकता है, जिस पर मैं वो मोती लेकर घर आया और जाँच करवाई तो मोती सोने का ही पाया गया जिसके बाद उन लोगों ने मुझे 8 फ़रवरी को उसी सुनसान स्थान पर बुलाया और बताया कि 6 लाख रूपये साथ लाना उसके बदले हमें आपको 150 ग्राम सोने के मोती देकर पैसे ले लेंगे, मैं इधर उधर से व्यवस्था कर 6 लाख लेकर उसी सुनसान जगह पंहुचा जहाँ पहले वो मोती दिया था उन्होंने मुझे मोतियों से भरी थैली देकर पैसे लेकर चले गये। मेने ज़ब बाद में उस थैली के मोतियों कि जाँच करवाई तो वह एक मोती ही असली था बाकि सब नकली निकले जिससे में सदमे में आकर बीमार हो गया।

प्रार्थी मांगीलाल ने पुलिस में दी रिपोर्ट में जिस नंबर से फोन आया वह देते हुए, सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने एवं उसके 6 लाख रूपये वापस लौटने कि मांग की।

Don`t copy text!