Invalid slider ID or alias.

ई-मित्र कियोस्क संचालको ने विधायक कार्यालय पहुंच विधायक आक्या का किया स्वागत।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडगढ़@ डेस्क।


चित्तौड़गढ़। विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या द्वारा ई-मित्र कियोस्क संचालको की समस्याओं को विधानसभा के माध्यम से सरकार तक पहुचाने पर ई-मित्र संचालको ने आक्या का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

विधायक आक्या ने विधानसभा में विशेष उल्लेख प्रस्ताव द्वारा प्रदेश के ई-मित्र कियोस्क संचालको को आ रही समस्याओं से सरकार को अवगत कराया। सरकार से ई-मित्र संचालकों को उपयुक्त मशीनरी एवं मुफ्त स्टेशनरी उपलब्ध कराने, प्रत्येक ऑनलाईन आवेदन पर निर्धारित शुल्क बढाने एवं राज्य व केन्द्र सरकार की ऋण संबंधित प्रत्येक योजना में प्राथमिकता देने की मांग रखी।

ई-मित्र संचालकों की मांग सरकार तक पहुचाने पर चित्तौड़गढ़ जिले के ई-मित्र संचालको द्वारा विधायक कार्यालय पहुंच अनिल ईनाणी, रवि विराणी एवं रवि कोठारी के सानिध्य में माल्यार्पण एवं उपरना ओढ़ा कर विधायक आक्या का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

ई-मित्र संचालको में पप्पु रेगर, रतन लाल सालवी, भारत सिंह राजोरा, हरीश तेली, सुनील तेली, रामरतन कुमावत, रविन्द्र कोठारी, रमेश चन्द्र चैखडा, रेहान हसन, पंकज कुमार बागमार, कालु लाल धाकड़, शान्ति लाल माली, पंकज माली, सुरेश मीणा उपस्थित रहे।

Don`t copy text!