वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
निंबाहेड़ा उपखंड के साकरिया गांव के नेशनल हाईवे पर होटल शेखावटी के परिसर में स्थित बायोडीजल आउटलेट पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बायोडीजल आउटलेट के संचालक मैनेजर मिट्ठू सिंह उपस्थित पाए गए जिनसे बायोडीजल आउटलेट के पंजीकरण संबंधी दस्तावेज मांगने पर दस्तावेज नहीं होना स्वीकार किया फल स्वरूप राज्य सरकार के निर्देशानुसार मौके पर गवाहों की उपस्थिति में बायोडीजल के आउटलेट के दोनों नोजल सील किया गया।
जिला रसद अधिकारी ने निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में ही मड्डा चौराहा होटल एनके चौधरी परिसर में स्थित बायोडीजल आउटलेट का आकस्मिक निरीक्षण का किया गया वक्त निरीक्षण बायोडीजल के आउटलेट को पूर्व में ही हटा लिया गया था वर्तमान में वहां बायो डीजल की बिक्री नहीं होना पाया गया ना ही वहां पर वर्तमान में डिस्पेंसिंग यूनिट स्थापित थी।
इसी क्रम में साय 5:00 बजे जिला रसद अधिकारी द्वारा लक्ष्मीपुरा रिठाला चित्तौड़ बाईपास पर होटल ममता के पास स्थित देविका बायोडीजल फिलिंग स्टेशन पर कार्रवाई की गई मौके पर बायोडीजल आउटलेट के मालिक राजेश खटीक से पूछताछ की गई तथा बायोडीजल आउटलेट संचालन हेतु आवश्यक पंजीकरण दस्तावेज मांगे गए राजेश खटीक द्वारा पंजीकरण संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं होना स्वीकार किया जिस पर देविका बायोडीजल फिलिंग स्टेशन पर स्थापित डिस्पेंसिंग यूनिट के दोनों नोजल सील किया गया।
बायोडीजल फर्म के मालिक राजेश खटीक को बिना पंजीकरण बिक्री ना करने हेतु मौके जिला रसद अधिकारी द्वारा पाबन्द किया गया।
बायोडीजल आउटलेट के बिना पंजीकरण के संचालन को रोकने हेतु जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा द्वारा उक्त कार्रवाई की गई कार्रवाई में हितेश जोशी प्रवर्तन अधिकारी मनजीत सिंह प्रवर्तन अधिकारी ज्योति खटीक प्रवर्तन निरीक्षक शामिल रहे।