वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।सदेव नवाचार व वरिष्ठो की खुशियों के लिए पहचान बनाने वाले वरिष्ठ नागरिक मंच संस्थान जिला मुख्यालय की 937वी सभा का आयोजन शास्त्री नगर सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया जिसमें नगर के प्रसिद्ध राष्ट्रीय हास्य कवि नवीन सारथी ने शिरकत की तथा वरिष्ठो को अपने हास्य व्यंग्य से लोटपोट कर दिया, वही मीटिंग मे पूर्वनिर्धारित निर्णय रखा गया कि कोई भी वक्ता भाषण नही देकर केवल चुटकुले, हास्य, काव्य, गीत आदि सुनाकर इस होली मिलन का आनन्द लेंगे तथा सभी वक्ताओं ने यही किया। इस आयोजन में धापूबाई मेनारिया, डी एस जोशी, मदन लाल मेहता, केशरीमल भडक्त्या, कमलाशंकर मोड़, शशि रंजन तिवाड़ी, अमरकंठ उपाध्याय, सत्यनारायण ईनाणी, कवि नंदकिशोर निर्झर, महेंद्र जैन, देवीसिंह राव, लक्ष्मी नारायण जोशी, के एल नारानीवाल,सुमन गुप्ता,अमृतलाल चंगेरिया ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी।
मंच अध्यक्ष बसंतीलाल जैन ने ऐसे आयोजन को वरिष्ठो की आयु बढ़ाने वाली सभा बताया तथा मंच में महिला शक्ति की बढ़ती भूमिका की भी प्रशंसा करते हुवे उपस्थित महिलावृन्द रजनी लड्ढा, धापूबाई मेनारिया, सरिता झुनझुनवाला, सरस्वती शर्मा, सुमन गुप्ता व प्रेमलता कुमावत को मंच की और से पुरुस्कृत किया गया।
इस सभा मे मंच के हरपाल सिंह राठी, अमर सिंह मेहता, कृष्ण गोपाल सोनी, सत्यनारायण टेलर, डॉ योगेश व्यास,मुकेश श्रीवास्तव, महेश बसेर, बंशी दास वैष्णव, भंवरलाल कोगटा, ओम प्रकाश ओझा, कमला शंकर मोड, टप्पू भाई भट्ट, नंदलाल बलवानी, जगदीश जोशी, महेश व्यास, रमाशंकर वैद्य, कृष्ण चंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश सनाढ्य, उमाशंकर भगवती ,कल्याणमल आगाल, महेश चंद्र जोशी ,श्याम वैष्णव, मनवीर सिंह ,चंद्र किशोर व्यास, भेरूलाल खोईवाल ,दिनेश चंद्र पुरोहित ,दयाल चंद कोठारी, ओमप्रकाश चुलेट, मदनलाल छिपा, मथुरा लाल नंदवाना, रामप्रसाद मालू ,चंद्रप्रकाश खटोड़ ,कुलवंत सिंह ,राधेश्याम सोनी सहित कई वरिष्ठ जन उपस्थित थे जिन्होंने एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं व्यक्त की तथा गौतम जयंती पर आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन व अन्य कार्यक्रमो हेतु कवि नवीन सारथी सहित आयोजन समिति ने वरिष्ठो को आमंत्रित भी किया।
सभा का संचालन सत्यनारायण सिकलीगर ने किया व राष्ट्रगान के साथ सभा समाप्त हुई।