Invalid slider ID or alias.

छुट्टी पर आए भारतीय सैनिक ने खून देकर बचाई जिंदगी, दिखाई दरियादिली।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।जब जब भी देश पर संकट, आपदा आती है चाहे संकट देश की सीमा पर हो या देश के अंदर भारतीय सैनिक सदैव दिन-रात कर्तव्यपालन कर अपना सर्वस्व न्योछावर कर देश की रक्षा करते है।
इसी क्रम में जिला चिकित्सालय में तारापिपली निवासी मरीज कमला बाई को खून की भारी कमी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया चिकित्सकों ने जब मरीज के खून चढ़ाने को बोला तो मरीज के बेटे ने ब्लड बैंक में पता किया तो ए नेगेटिव ग्रुप का ब्लड उपलब्ध नही मिला, बेटे रामप्रसाद ने स्वयं का टेस्ट करवाया लेकिन यह ग्रुप नही मिला खूब परेशानी के बाद टीम जीवनदाता से सम्पर्क किया और अपनी माँ की जान बचाने के लिए अनुरोध किया।
तुरन्त टीम जीवनदाता संस्था अपनी सक्रियता दिखाते मदद के लिए प्रयास में जुट गई टीम जीवनदाता ने भारतीय सेना की ड्यूटी से छुट्टी पर आए संस्था से जुड़े भारतीय सेना के जवान ओछ्ड़ी गाड़ी लोहार कॉलोनी निवासी ए नेगेटिव विक्रम गाड़ी लोहार से सम्पर्क किया विक्रम अपने परिवार के साथ पांडोली शोक सभा मे गए थे तुरन्त मानवता का फर्ज निभाने के लिए ब्लड बैंक के लिए निकल पड़े जहां टीम जीवनदाता के सदस्यों के साथ अपना रक्तदान कर मरीज का जीवन बचाया। इससे पूर्व में भी विक्रम 5 बार आपातकालीन स्थितियों में रक्तदान कर मरीजो की जिंदगी बचा चुके हैं।

Don`t copy text!