विकास की रोशनी में दमकने लगा है चित्तौड़गढ़ का ग्रामीण परिवेश सेहनवा पंचायत में 1 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास: राज्यमंत्री जाड़ावत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चितौड़गढ़। राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान ने हाल के वर्षों में बहुद्देश्यीय और बहुआयामी विकास का ऎतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है और ग्रामीण अंचलों में चौतरफा तरक्की की रोशनी ने ग्रामीणों को सुख-सुकून का अहसास कराया है।
राज्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेहनवा में 1 करोड़ की लागत से 2 किमी रघुनाथपुरा पचतोली सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए।
राज्यमंत्री के स्वागत में बड़ी संख्या में छोटे से गांव में ग्रामीण महिलाओं पुरुषों का जमावड़ा रहा और उन्होंने अपने गांवों में विकास की जरूरतों को पूरा करने तथा समस्याओं के निराकरण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं ग्राम वासियों ने स्वागत करते हुए साफा पहनाकर माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। स्थानीय कार्यकर्ताओ ने कहा कि उनके क्षेत्र में राज्यमंत्री ने जिस तरह विकास किया है, वह अपने आप में ऎसी उपलब्धि है जिसे हमारी पीढ़ियां याद रखेंगी।
राज्यमंत्री ने मदवार राशि का ब्यौरा देते हुए आंकड़ों के माध्यम से विकास की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांवों मेंं चहुंमुखी विकास हुआ है। बजट घोषणा में राजस्थान सरकार की लोक कल्याणकारी तथा व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं से आज के ग्रामीण परिवेश मेें रह रहे हर तबके के व्यक्ति को लाभ मिलेगा।
गांव के विकास के लिए कटिबद्ध सरकार के सतत् प्रयासों से छोटे छोटे गांवों में विकास का जो सुनहरा स्वरूप आज देखने को मिल रहा है, उतना इससे पहले कई दशकों में भी दिखने में नहीं आया। ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए राज्यमंत्री ने मोजुद जन समूह से फीडबेक लिया और पूछा तो ग्रामीणों ने कई बार करतल ध्वनि कर उनकी बात का समर्थन किया और कहा कि वाकई खूब विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांवो में सड़को के निर्माण से सहज सुलभ मूलभूत सुविधाओं मुहैया सकेगी।
नवरतन जीनगर ने बताया कि कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष कालूलाल जाट पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल भील सरपंच भेरूलाल सुथार समाजसेवी भगवत सिंह इकाई अध्यक्ष प्रवीण जाखड़ पूर्व ईकाई अध्यक्ष इंद्र सिंह रमेश जाट वार्ड पंच उदयराम जटिया के आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम में युवा कार्यकर्ताओ ने राज्यमंत्री का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया संचालन अशोक पुनिया ने किया कार्यक्रम में कान सिंह बराडा जमनालाल सेन राजीव गांधी बिग्रेड जिला अध्यक्ष रतनलाल जाट सुनील जाट प्रभु गुर्जर संजय सेन सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।