Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़ जिले में कोरोना ने फिर दी दस्तक, दो दिन में चार रोगी मिले।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।


चित्तौडग़ढ़।चित्तौडग़ढ़ में कोरोना ने करीब दो माह बाद फिर दस्तक दी। चित्तौडग़ढ़ में बीते दो दिनों में चार कोरोना रोगी पाए गए। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया है।

पीएमएच डॉ. दिनेश वैष्णव ने बताया कि बुखार से पीडि़त 3 रोगियों के सैंपल की जांच की तो सोमवार को तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं जिले में मंगलवार को एक अन्य व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। चित्तौडग़ढ़ में जनवरी 2023 को आखिरी कोरोना रोगी मिला था। दो माह बाद चार रोगी मिले हैं। वैष्णव ने अपील की कि सर्दी, जुकाम, बुखार खांसी जैसे लक्षण पाए जाने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क कर कोविड19 की जांच कराएं। डॉक्टरों का कहना है कि इन दिनों वायरल बुखार भी तेजी से फेल रहा है। यह एक नया सक्रमण भी हो सकता है। जिला चिकित्सालय में रोजाना 700 से 800 रोगी पहुंच रहे है।

Don`t copy text!