डूंगला गोंण मंडी में कृषि जिंसों की आवक में जोरदार वृद्धि। सही तोल एवं समय पर भुगतान से किसान खुश नजर आए।
वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री मोहन दास।
डूंगला। उपखंड मुख्यालय पर स्थित गोंण कृषि उपज मंडी मे अन्य दिनों की तरह सोमवार को कृषि जिंसों की आवक प्रारंभ हुई एवं किसानों का जमावड़ा होने लगा, तत्पश्चात जिंसों की बोली प्रारंभ हुई जिसमें चना 4700 से 4735 सरसों 4800 से 4876 एवं जौ 1650 से 2000 रुपए तक बिका चने में 100 से 150 बोरी, सरसों 25 से 50 बोरी एवं जौ 50 से 80 बोरी की आवक रही। सुरेडा पराणा सेमलिया जेतपुरा डुंगला देवली किशन करेरी आदि गांवों के किसान अपनी जींस लेकर मंडी में पहुंचे एवं सही तोल एवं समय पर भुगतान से किसान खुश नजर आए।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार दाणी, मंत्री उत्सव कुमार भाणावत नाना प्रकाश महेश तातेड अनिल दाणी मुकेश मोगरा अरविंद नागोरी मनीष नागोरी नरेंद्र मेहता (लाला) दिलीप दक( सांवलिया ट्रेडिंग कंपनी) संजय दाणी, विनोद दक, रोड़ी लाल मेहता, सुरेश दक आदि व्यापारी बोली लगाने मंडी पहुंचे। मंडी प्रशासन की ओर से खुमाण सिंह एवं रमेश दाणी (तोगडिया साब) उपस्थित रहे।