Invalid slider ID or alias.

किसान सभा को लेकर पंपलेट व पीले चावल बांटे।

वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


बौंली। सोमवार को उपखंड मुख्यालय सवाई माधोपुर तहसील में अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष कॉमरेड कानजी मीणा के नेतृत्व में आज किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने लगभग कई दर्जन भर गांवों में दौरा किया जिनापुर कुस्तला गंभीरा मूई जवाड आदि कई गांव में किसानों को 18 मार्च 2023 कृषि उपज अनाज मंडी सवाई माधोपुर किसान सभा के आयोजन को लेकर किसानों को पीले चावल व पंपलेट बांटकर न्योता दिया किसान सभा जिला अध्यक्ष कानजी मीणा ने बताया कि जब जिले में किसानों की फसल पककर तैयार होती है और घर रखते हैं जब सभी जगह अनाज मंडियों में किसानों की फसलों के दाम गिरा दिया जाता है अनाज मंडी में व्यापारियों की दादागिरी नहीं चलने देंगे किसानों के समर्थन मूल्य कांटे लगाया जाए और समर्थन मूल्य निर्धारित रेट से किसानों की फसल सरसों की बोली शुरू करें ताकि किसानों की सरसों की फसल 55 सो रुपए से लेकर ₹6000 प्रति क्विंटल तक बिक सके जिले के कोने कोने से सर्व समाज के किसान 18 मार्च 2023 को अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आह्वान किया किसान सभा के कई नेता गांव गांव ढाणी ढाणी में पंपलेट में पीले चावल बांट रहे हैं सवाई माधोपुर तहसील अध्यक्ष विजय राम मीणा चौथ का बरवाड़ा तहसील अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा रिटायर गिरदावर तहसील उपाध्यक्ष भरत लाल मीणा तहसील अध्यक्ष विजय राम मीणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!