Invalid slider ID or alias.

उपखण्ड अधिकारी को पीडिता ने ज्ञापन सोंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की।

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।


कपासन।भूपालसागर,उपखण्ड अधिकारी अमिता मान को पीडिता चंचलदेवी ने बाल विकास विभाग के सुस्त रवैये के चलते चयन होने के पश्चात भी गुमराह करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।बताया गया की रिक्त पदो के चयन को लेकर 02/2021-2022 पत्र क्रमांक 4550 दिनांक 01/11/2021 बालविकास विभाग भूपालसागर मे रिक्त पदो को लेकर ताणा ग्राम पंचायत रैगर बस्ती के तीन फार्म भरे गये जिसमे विभाग द्वारा जांच कर प्रार्थीया चंचलदेवी का चयन कर अनुमोदन के लिये ग्राम पंचायत ताणा पत्रावली को भेजा गया परन्तु उपसरपंच मुकेश कुमार बुनकर की पत्नी श्वेता कुमारी का फार्म भी होने के कारण अनुमोदन ना कर ग्राम पंचायत द्वारा पत्रावली को पुन: बालविकास कार्यालय भूपालसागर भेज दिया गया जब जब बाल विकास विभाग के कर्मचारीयो से बात हुई तो उन्होने चंचलदेवी का चयन होना बताया और चंचल देवी के नाम से आंगनवाडी कार्यकर्ता के नाम का आदेश निकालना बताया मे लगभग विभाग के आठ महिनो से चक्कर लगा रही हू अब तक मुझे भरोसे मे रखा गया और मेरा चयन करना बताया। बालविकास विभाग के अधिकारीयो का मकसद ही कुछ अलग दिख रहा था आखिर लगभग आठ महिने तक पत्रावली को रोकने का क्या ईरादा अधिकारीयो का रहा।जबकि आवेदन फार्म पर सब बाते व नियम साफ अंकित है ।उपखण्ड अधिकारी अमिता मान से पीडिता ने न्याय की गुहार लगाई। और पत्रावली को पुन: मंगाकर निष्पक्ष जांच कर रैगर बस्ती आंगनवाडी कार्यकर्ता की पोस्ट दिलाने की मांग की।

Don`t copy text!