वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सावा ग्राम में सीताराम कृषि भूमि खाता संख्या 762 स्थित है, जिसके नियंत्रण हेतु सरकार द्वारा काफी वर्षों से कमेटी गठित की गई है।
रामजस आगाल ने बताया कि ने बताया कि विगत तीन दिवस की छुट्टियां देखकर उक्त कृषि भूमि के पडौसी कृषक द्वारा भूमि के पास से निकल रही खाई को स्थान परिवर्तन कर दिया है व मन्दिर की कृषि भूमि में से मिट्टी खोदकर उसकी भूमि में डाल दिया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोष है, उक्त कृत्य के विरूद्ध समस्त ग्राम वासियों की ओर से एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया जिसमें कृषि भूमि फसल के लिए निलामी बोली समय पर लगवाने, अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई तारबन्दी को तुरन्त प्रभाव से सही किया जाने व जमीन पर अन्य व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किए जाने को रोकने व मन्दिर की जमीन के पास खाई के स्थान परिवर्तन को पूर्ववत किए जाने हेतु सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध कानुनी कार्यवाही की जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर लोभचंद टाक, रामेश्वर आगाल, रामकिशन गदिया, रामेश्वर लाल गदिया, कृष्ण गोपाल कोठारी, कृष्ण गोपाल आगाल, दिनेशचन्द्र व्यास, महेंद्र कोठारी, राजेन्द्र आगाल, भरत झंवर, अवधेश नुवाल, बृजबाला तिवारी, अकरम मंसूरी आदि सहित ग्रामवासी मौजूद रहें।