विधानसभा क्षेत्र में डीएमएफटी फंड से मंत्री जाड़ावत की अनुशंसा पर 7 करोड़ 50 लाख की लागत से 63 विद्यालयों में निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की स्वीकृति जारी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर डीएमएफटी फंड द्वारा 7 करोड़ 50 लाख की लागत से 63 विद्यालयों में कक्षा कक्ष निर्माण छत निर्माण शौचालय निर्माण भवन मरम्मत की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।19 मई 2022 को हुए डीएमएफडी गर्वनिग काउंसिल की बैठक के प्रस्ताव में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में डीएमएफटी योजना अंतर्गत विभिन्न गांवों एवं नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा कक्ष निर्माण छत निर्माण प्रार्थना पत्र शौचालय निर्माण एवं भवन मरम्मत की राज्यमंत्री की अनुशंसा पर स्वीकृति प्रदान की गई इस सन्दर्भ में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने विधानसभा क्षेत्र के निम्न गांव में उक्त स्वीकृति प्रदान की है।
जिसमे भदेसर, कन्नौज, अघोरिया धीरजी का खेड़ा, डेलवास नाहरगढ़, मांदलदा माताजी की पांडोली, डगला का खेड़ा धनेतकला, स्टेशन नगर परिषद, संग्रामपुरा घोसूंडी, फुसरीया केलझर, मायरा अभयपुर, पाल का खेड़ा पाल, बल्दरखा आंवलहेड़ा, दुवावा सोनगर, बेजनाथिया नेतावल महाराज, पचुंडल अभयपुर, घोसुंडा, पुरोहितों का सांवता, तुम्बडीया, जीतावल चिकसी, सावा, देवरी, फतहगढ़ देवरी, चिकसी, कालबेलियाबस्ती सतपुड़ा, रघुनाथपूरा चिकसी, जीतावल चिकसी, केलझर, विजयपुर, अंग्रेजी माध्यम विजयपुर, गोरसिया विजयपुर, बरदीसिंह जी का खेड़ा कश्मोर, अमरपुरा, धरोल केलझर, झुपडिया गिलुंड, एकलिंगपुरा नगरी, बेजनाथिया नेतावल महाराज, गोपालनगर मानपुरा, घोसुंडा, रेल का अमराना सामरी, नेगडियाकला घोसूंडी, घोसुंडी, रामदेवजी का चंदेरिया नगर परिषद, चंदेरिया नगर परिषद, घोसुंडी, सतपुड़ा माताजी की पांडोली, उदपुरा, बस्सी खेड़ा बस्सी, बल्दरखा आंवलहेड़ा, जयसिंहपुरा पालका, बिहारीपुरा उदपुरा, घोसुंडा, धराणा उदपुरा, कुम्भानगर नगर परिषद, कीरखेड़ा नगर परिषद, भेरूसिंह जी का खेड़ा, भिल्याखेड़ा नगरी, अमोलिया बड़ोदिया, आंवलहेडा, पारोली रोलाहेडा, पुरुषार्थी नगर परिषद, चिकसी, बनस्टी चिकसी, पचुंडल अभयपुर में विद्यालयों के विकास कार्य को बेहतर बनाने के लिए उक्त स्वीकृति जारी की गई है।