Invalid slider ID or alias.

गंगरार-मेवाड़ विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का समापन। प्रश्नोत्तरी व वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@श्री कमलेश सालवी।


गंगरार। राजस्थान सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं मेवाड़ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 10 मार्च को राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित हुआ। उसी क्रम में मेवाड़ विश्वविद्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फार्मेसी संकाय, लाइफ साइंस, लाॅ संकाय, एग्रीकल्चर, वानिकी, कला संकाय इन्जीरिंग संकाय आदि के 95 छात्र-छात्राओं (नेशनल व इंटरनेशनल) ने भाग लिया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ आलोक मिश्रा ने विज्ञान के महत्व व इसकी अपार संभावनाओं के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी। निर्णायक डाॅ. सोनिया सिघंला ने बच्चों को प्रोत्साहित कर मार्गदर्शन किया। वरिष्ठ प्रो डाॅ. एसार अहमद ने बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। एसोसिएट प्रो. डाॅ. नीलू जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया। डीन एग्रीकल्चर प्रो. वाई सुर्दशन ने बच्चों का प्रौद्योगिकी में केरियर से सम्बंधित संभावनाओं पर विशेष प्रकाश डाला। सीनियर एडवाइजर डाॅ. आर.एस. राणा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम अग्रदीप रॉय व मेक्रीन याकूब, द्वितीय नितेश माहेश्वरी, शुभम गांची तथा तृतीय इमत्याज अहमद, अदिति तिवारी,व लक्ष्य शर्मा रहे। वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम लक्ष्य शर्मा, गौडवीन याकुबू, व द्वितीय चिन्दो सादातु दलहातु, व मीफार्या यूसुफ रहे। जिन्हे स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया।

Don`t copy text!