वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। जन्म मृत्यु पंजीकरण रजिस्ट्रेशन के लिए ब्लॉक स्तरीय जन्म मृत्यु पंजीकरण की कार्यशाला पंचायत समिति के सभागार में आयोजित की गई सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी चित्तौड़गढ़ डॉक्टर सोनल राज कोठारी ने जन्म एव मृत्यु का समय पर रजिस्ट्रेशन करवा कर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए निर्देश दिए।
जिला स्तर के प्रशिक्षक बाबूलाल बेरवा ने नागरिक पंजीकरण सिविल रजिस्ट्रेशन जीवन के बारे में विस्तार से बतलाया।
ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी पंचायत समिति कपासन के विनोद कुमार गन्ना ने जन्म प्रमाण पत्र के उपयोग राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभ लेने के लिए बच्चे का प्रथम अधिकार पहचान स्थापित करना विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रमाण पत्र ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट मताधिकार के लिए आवश्यक है।
मृत्यु प्रमाण पत्र से संपत्ति के अधिकार के स्थान के लिए एवं बीमा राशि के लिए इसका उपयोग के बारे में बताया
सूचना सहायक चंद्रशेखर शर्मा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से संबंधित विभिन्न विभिन्न तकनीकी जानकारी के बारे में बताया।
ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी विनोद कुमार गन्ना ने बताया कि जन्म मृत्यु कार्यशाला में ग्राम
विकास अधिकारी नगर पालिका अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य के चिकित्सा अधिकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,संगणक घनश्याम उपाध्याय, धीरेंद्र मीणा ,आशा सहयोगिनी, राजीव गांधी युवा मित्र पियुष खाब्या, ज्योति वैष्णव, रघुराज चाष्टा , बंदी लाल अहीर एवं जयपुर से दिपक शर्मा सांख्यिकी अधिकारी उपस्थित रहे।