वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
निम्बाहेड़ा।राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा पुलवामा के शहीदों की वीरांगनाओं के साथ हो रहे अन्याय के लिए आवाज उठाने पर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के साथ मारपीट कर गिरफ्तार करने की घटना का पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कड़े शब्दों में निंदा की है।
कृपलानी ने कहा कि पुलवामा के शहीदों की वीरांगनाओं के न्याय के लिये संघर्ष कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को इस तरह मारपीट कर गिरफ्तार करना निंदनीय हैं। कृपलानी ने कहा कि शहीदों की वीरांगनाओं की मांगों के लिए आंदोलनरत डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस का बर्बर व्यवहार बेहद निंदनीय है। कांग्रेस सरकार द्वारा लाठी का डर दिखाकर वीरांगनाओं की आवाज को कुचलने का यह अलोकतांत्रिक प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इसे कांग्रेस सरकार की तानाशाहीपूर्ण कार्यवाही बताया तथा कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता इस जन विरोधी, तानाशाही कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है।