जिले में डीएमएफटी फंड से 3267.07 लाख की लागत से 282 विद्यालयों में निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की स्वीकृति जारी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) फंड से जिले में 3267.07 लाख की लागत से 282 विद्यालयों में कक्षा कक्ष निर्माण, छत निर्माण, शौचालय निर्माण एवं भवन मरम्मत की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई हैं।
दिनांक 19 मई 2022 को हुई डीएमएफटी गवर्निंग काउंसिल की बैठक के प्रस्ताव में जिलें में डीएमएफटी योजनान्तर्गत जिलें के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा कक्ष निर्माण, छत निर्माण, शौचालय निर्माण एवं भवन मरम्मत की सर्वसम्मति से सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई थी। इस बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुसार जिला कलक्टर एवं डीएमएफटी के अध्यक्ष अरविन्द कुमार पोसवाल ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में प्रस्तावित कक्षा कक्ष निर्माण, छत निर्माण, शौचालय निर्माण एवं भवन मरम्मत की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।