गोसेवा से जो आशीर्वाद मिलेगा उससे हमारी ओर देश की तरक्की होगी- महंत चंद्रभारती महाराज
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौड़गढ़। शहर में स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर के महंत चंद्रभारती महाराज के 63वें जन्म दिवस के अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करने के साथ ही यहां गांधीनगर स्थित गोशाला में गायों को हरा चारा खिलाने के साथ गुड़ खिलाकर गोसेवा कर जन्मदिन मनाया गया।
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ के सुप्रसिद्ध शिवधाम हजारेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री चंद्रभारतीजी महाराज का 63 वां जन्मदिन सादगी पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर महंत चंद्रभारती जी महाराज ने अपने शिष्यों के साथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर कोरोना महामारी समाप्ति, देश में खुशहाली और अमन चैन बने रहने की प्रार्थना की। साथ ही गांधीनगर स्थित गौशाला में गोवंश को चारा और गुड खिलाया गया।
इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या सहित शहर के भक्त जनों ने महंत चंद्रभारती जी महाराज को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
गोसेवा में पंडित श्रवण सामवेदी, विष्णु शर्मा, शिव शर्मा, राजकुमार शर्मा, बबलू शर्मा, जुगल व्यास, पवन शर्मा, मुकेश जोशी, सतीश सुखवाल,पहलाद शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, मयंक शर्मा, शिव माली,राहुल माली, देवकीनंदन माली,योगेश पुरी गोस्वामी दीपक सेन, सहित कई भक्त मौजूद रहे।