राज्यमंत्री जाड़ावत ने महिला एवं बाल चिकित्सालय में आईसीयू एचडीयू एवं सीटी स्कैन मशीन का किया लोकार्पण।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय स्थित महिला एवं बाल चिकित्सालय में 15 लाख की लागत से 12 बेड के शिशु उच्च निर्भरता इकाई आईसीयू एचडीयू एवं 1 करोड़ 75 लाख की लागत की सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने किया एवं 5 करोड़ की एमआरआई मशीन 1 करोड़ रुपए की सेंट्रल कूलिंग सिस्टम 50 लाख की इको मशीन की घोषणा राज्यमंत्री ने की।
राजस्थान बोर्ड राजस्थान बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने मुख्य आतिथ्य के रूप में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित महिला एवं बाल चिकित्सालय में एनएचएम से स्वीकृत शिशु उच्च निर्भरता इकाई आईसीयू एचडीयू एवं डीएमएफटी मद से स्वीकृत सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने की अति विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा थे अन्य विशिष्ठ अतिथि उपसभापति कैलाश पवार पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मुंदड़ा शहर अध्यक्ष अनिल सोनी मंडल साउथ जोन अध्यक्ष विजय चौहान थे सभी अतिथियों का पीएमओ डॉक्टर दिनेश वैष्णव एचओडी शिशु विभाग एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर महेंद्र कुमार बालोत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया साथ में मेडीकल प्राचार्य गुप्ता जी वरिष्ठ फिजीशियन अनीस जैन संजय पारीक सहित अन्य चिकित्सक मोजूद थे।
लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप बताते हुए तारीफ कर इनका सम्मान यह बना रहे इसी पथ पर निरंतर चलने का आग्रह किया उन्होंने कहा है की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा के क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को अनेकों सौगात दी है मुख्यालय पर शीघ्र सेटेलाइट हॉस्पिटल बस्सी में उप जिला चिकित्सालय चेंदेरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शुरू हो जायेगे स्वास्थ्य सेवाओं में धन की कोई कमी नहीं आएगी हॉस्पिटल के लिए आवश्यक अन्य संसाधन एवं मशीनों के लिए भी हम किसी भी मद से पैसा लाकर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करेगे राज्यमंत्री ने 5 करोड़ की एमआरआई मशीन 50 लाख की इको मशीन 1 करोड़ रुपए की सेंट्रल कूलिंग सिस्टम लगाने के लिए घोषणा की जिस पर जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने संबोधित करते हुए आगामी गर्मी को देखते हुए पीएमओ की मांग पर हॉस्पिटल के वार्डों में कूलिंग सिस्टम के लिए डीएमएफटी फंड से बजट पास करने की स्वीकृति प्रदान की है।
उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के पार्षद नवीन तंवर पार्षद बालमुकुंद मालीवाल रणजीत लोट यूसुफ भैया विजय चौधरी पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह भाटी शैलेंद्र शक्तावत टिंकू धामानी राजेश सोनी नवरतन जीनगर नितिन वर्मा शंभुलाल प्रजापत चक्षु शर्मा सत्यनारायण ओझा रवि पेडीवाल संजय रैगर सहित कांग्रेस जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं सहित हॉस्पिटल स्टॉप उपस्थित रहे।