वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।उप जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर को सभी गौ सेवकों के द्वारा गौ सेवा समिति अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में सभी गौ भक्तों के द्वारा बताया गया कि नगर परिषद क्षेत्र में बेसहारा घूम रहा भूख प्यास से तड़पता हुआ गोवंश दुर्घटनाग्रस्त होकर काल का ग्रास बन रहा है और उसे नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते खुले में ही मृत गोवंश को पटका जा रहा है जिससे शहर में दिन-प्रतिदिन बीमारियों का आलम बना हुआ है एवं गौ तस्कर सक्रिय हो रहे हैं मृत्यु गोवंश के आड़ में गत दिनों 8 दिसंबर गोकशी प्रकरण में लिप्त आरोपियों को गौ सेवकों के द्वारा पुलिस को हवाले किया गया था एवं मुख्य शर्ते गौ सेवकों की थी कि खुले में दुर्घटनाग्रस्त मृत गोवंश को ना पटक कर उचित स्थान पर गढ़वा या जाए जिससे मृत्यु अंशु की आड़ में जो गौ मांस बेचने का कृत्य करने वाले सक्रिय ना हो को सेवकों के द्वारा एक महा तक गौ माता के लिए आंदोलन किया गया जिसमें गोसेवक भूख हड़ताल पर भी बैठे लेकिन स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद के किसी भी प्रकार की जो भी नहीं रहेंगी स्थानीय प्रशासन नगर परिषद लापरवाह होती जा रही है और आवारा बेसहारा गोवंश को कचरा के यार्ड में खुले में ही छोड़ दिया जा रहा है हमारी जिला प्रशासन से विनम्र निवेदन है कि बेसहारा आवारा मृतक गोवंश को उचित स्थान पर गढ़वा या जाए सम्मान से उसे गढ़वा कर उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए जिले के सभी गौ सेवकों में रोष व्याप्त है जल्द से जल्द कार्यवाही ना करने पर एक बहुत बड़ा गोश्त सुरक्षा हेतु जन आंदोलन को आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी जय गौ माता की।