Invalid slider ID or alias.

घोसुंडा में शीघ्र संचालित होगा राजकीय महाविद्यालय राज्यमंत्री ने किया निरीक्षण।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने आज चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोसुंडा में राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा में स्वीकृत राजकीय महाविद्यालय की भूमि का निरीक्षण किया।
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2023 24 में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घोसुंडा में राजकीय महाविद्यालय स्वीकृत करने पर घोषणा को शीघ्र मूर्तरूप देने के लिए राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने महाविद्यालय निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण किया एवं शीघ्र ही राजकीय महाविद्यालय संचालित करने के लिए भवन का निरीक्षण किया बाद में महाविद्यालय भवन बनने के बाद उस में शिफ्ट किया जाएगा।
नवरतन जीनगर ने बताया की निरीक्षण के दौरान महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज नोडल अधिकारी डॉ गौतम कुमार कुकड़ा प्रोफेसर संदीप शर्मा प्रशासनिक अधिकारी राजेश जीनगर समय पांडोली मंडल अध्यक्ष आजाद पालीवाल घोसुंडा मंडल अध्यक्ष राजदीप सिंह राणावत सरपंच दिनेश भोई विनोद सोनी, जगदीश खटीक, सुरेश खटीक अरुण नायक नरेंद्र सोनी, मोती लाल खटीक, ललित खटीक कश्मोर सरपंच प्रतिनिधी भारत भूषण,सेवादल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, रफीक खान सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधी साथ रहे।

Don`t copy text!