Invalid slider ID or alias.

वरिष्ठ नागरिक मंच कि बैठक आयोजित, मंच बनाएगा विभिन्न कमेटियां, तिलक होली लगा किया स्वागत।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।वरिष्ठ नागरिक मंच गांधीनगर इकाई की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष बसंती लाल जैन की अध्यक्षता डॉ आर एस मंत्री के विशिष्ट अतिथि में त्रिपोलिया हनुमान मंदिर प्रांगण पर आयोजित हुई जिसमें “संगठन में सदस्यों की सक्रियता” तथा अन्य विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई जिस पर कमला शंकर मोड़, सत्यनारायण सिकलीगर, अमरकंठ उपाध्याय, डॉ योगेश व्यास, डॉ योगेश जानी, रमेश चंद्र मयंक, राधेश्याम सोनी, मनवीर सिंह, देवी सिंह राव, नंदकिशोर निर्जर, इंद्र कुमार गोयल, शंकर लाल अहीर ,दिनेश खत्री, राष्ट्रीय कवि अब्दुल जब्बार, भगवान लाल तड़बा, लक्ष्मीनारायण भारद्वाज, मंच महासचिव राधेश्याम आमेरिया, जिलाध्यक्ष बसंतीलाल जैन सहित विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये जिसने आम राय यही निकलकर आई कि किसी भी संस्था, संगठन की सुदृढ़ता उसके सदस्यों पर ही निर्भर है तथा उमके योगदान से ही कोई भी संस्था अपने उद्दश्यों को प्राप्त कर सकती है।
महासचिव आमेरिया ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक मंच समाज का श्रेष्ठतम वैचारिक मंच है तथा समाज के प्रति अपना उत्तरदायित्व निभाने हेतु सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ व नगर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने के लिए योग्यतानुसार आगामी मुख्यालय सभा मे विभिन्न कमेटियों व उसके प्रभारियों व सह प्रभारियों की नियुक्तियां मंच जिलाध्यक्षकी सहमति से की जाएगी। सभा मे स्व.आरसी डाड़ की 22वी मासिक पुण्य तिथि पर उनके द्वारा स्थापित मंच व उनके संगठनात्मक कौशल पर स्मरण किया गया।
सभा से पूर्व ओमप्रकाश आमेरिया, मोहनलाल श्योपुरा व कमलाशंकर मोड़ द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।
सभा के पश्चात सभी सदस्यों को गांधीनगर इकाई द्वारा होली तिलक लगा मुहँ मीठा करा सभी को होली की शुभकामनाएं दी।
सभा में माणकचंद ढ़ीलिवाल, नंदकिशोर व्यास, हरक लाल, महेश बसेर, मदनलाल टेलर, सुरेश चंद्र शर्मा, अमरकंठ उपाध्याय, रामजस कोठारी ,डॉ महेश व्यास, देवीलाल अमेरिया, कन्हैयालाल नारायणीवाल, मेवालाल अमेरिया, कृष्ण चंद्र अग्रवाल, राधेश्याम सोनी, कैलाश तिवारी, शंकर लाल सालवी, ओमप्रकाश झा, ओमप्रकाश चुलेट, कैलाश चंद्र न्याति, श्याम वैष्णव, गोवर्धन लाल शर्मा, शंकर लाल अहीर सहित कई वरिष्ठजन उपस्थित थे।
सभा के अंत मे राष्ट्रगान हुवा तथा गांधीनगर इकाई के सचिव कल्याणमल आगाल के पिताश्री के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Don`t copy text!