Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर/बौंली-पैंथर ने किया वन क्षेत्र में बकरी का शिकार।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली @श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौंली।क्षेत्र के जयगढ़ किले की प्राचीन धार्मिक संपदा झरझरी बाग वन क्षेत्र में पैंथर ने अपनी भूख मिटाने के लिए एक बकरी का शिकार कर दिया लेकिन बकरी मालिक के जाग हो जाने के कारण वह अपने शिकार को छोड़कर चला गया। इस अरावली पर्वत श्रृंखला में कई वर्षों पूर्व घना जंगल था एवं यहां पर पैंथर की तादाद बहुत अधिक थी व अन्य वन्य प्राणी भी यहां बहुत तादाद में पाए जाते थे। लेकिन वन क्षेत्र में मानव गतिविधियों के बढ़ जाने के कारण एवं घने जंगलों की अवैध कटाई के कारण यहां पर वन्य प्राणियों की संख्या निरंतर घटती जा रही है इसका सबसे प्रमुख कारण अरावली पर्वत श्रंखला की तलहटी में अवैध भवनों का निर्माण है जहां मानव इन के क्षेत्र में रहकर इन्हें हर तरह से नुकसान पहुंचाते रहते हैं अनेकों उदाहरण मानव द्वारा पेंथरो की हत्या किए जाने के हैं। वन विभाग को इन अवैध भवन निर्माणों को ध्वस्त कर वन्य प्राणियों की रक्षा करनी चाहिए।

Don`t copy text!