Invalid slider ID or alias.

अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने के हेतु अभिभाषको का धरना प्रदर्शन जारी।   

 वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री पप्पु देतवास।


निम्बाहेड़ा।अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करने एवं अधिवक्ता स्वर्गीय जुगराज सिंह की हत्या के संबंध में न्याय दिलाये जाने एवं स्थानीय बार सदस्य अधिवक्ता मदनलाल चपलोत को धमकी देने वालों की गिरफ्तारी के संबंध में अभिभाषक संघ निम्बाहेडा अध्यक्ष रवि कुमावत ने बताया कि अधिवक्ता जो कि ऑफिसर ऑफ दी कोर्ट माने जाते हैं उसकी सुरक्षा के लिये वर्तमान समय में कोई ठोस कानूनी व्यवस्था नहीं है। जिसके भरोसे अधिवक्ता अपने आप को सुरक्षित समझ सके और अपने कार्य को अपनी योग्यता अनुभव के आधार पर बिना डर के अपना कार्य कर सके। यदि कोई भी अधिवक्ता बगैर किसी दुर्भावना से अपने कत्तव्यों का निर्वहन कर रहा है तो उसकी सुरक्षा किया जाना आवश्यक है। तथा इन विषयों पर बार संघ निम्बाहेड़ा द्वारा एवं राजस्व अभिभाषक संघ का सर्व सम्मति से अभिभाषक संघ निम्बाहेड़ा में विलय कर राजस्व अभिभाषक संघ के सभी सदस्यों ने संघर्ष में पूर्ण ताकत देने हेतु। राजस्व बार के सभी सदस्यों द्वारा इस्तीफा देकर मूल बार में शामिल हुए है तथा न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रहे है तहसील कार्यालय में टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन, व सुन्दरकाण्ड का पाठ, किए जा रहे। जन प्रतिनिधियों से मिलकर अधिवक्ता संरक्षण कानून बनाने व इस आंदोलन में जन सहयोग लेंगे।अभिभाषक संघ निम्बाहेडा कार्यकारिणी सदस्यगण सचिव अभय सर्वा,शम्भुलाल तेली, पुस्तकालय सचिव राजेन्द्र प्रसाद सोमाणी, उपस्थित थे। संघर्ष समिति के सदस्यगण ऋषभ सेठिया, श्याम शर्मा, सुरेन्द्र कुमार ओझा, संजय बाबेल, संदीप छाजेड़, दीपचन्द आहुजा, बाबुलाल पाटीदार, कैलाश गायरी, कुसुमकान्त भट्ट, सुपार्श्व जैन, रामचन्द्र धाकड, कपिल कदम, अफजल ख़ान, ज्ञानचन्द्र धाकड़, हरीश सोलंकी, इन्दरमल भाम्बी, मदन कराडिया, मेहबूब खान, अक्षय गौरव सेठिया, हीना खान, कल्पना सोनी, सोनिया नायक। संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष अरविन्दपाल सिंह. सचिव प्रांजल बाबेल, महासचिव सत्यमेव जी सेठिया, संरक्षक मतलूब अहमद शेख, आशीष नागौरी, रणजीतसिंह राणावत उपस्थित थे।

Don`t copy text!