Invalid slider ID or alias.

पांडोली मे पन्नाधाय के पैनोरमा निर्माण के लिए भूमि आवंटन के आदेश जारी, शीघ्र होगा निर्माण कार्य।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पांडोली में मां पन्नाधाय पैनोरमा की जमीन आवंटित करने के संदर्भ में राजस्थान सरकार के नगरीय विकास विभाग शासन सचिव ने आदेश जारी किए 8 मार्च को मां पन्नाधाय के जन्मदिवस के पूर्व सरकार ने यह आदेश जारी किया है।
चितौड़गढ़ प्रवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इंदिरा गांधी स्टेडियम मे जनसभा के दौरान राज्यमंत्री ने त्याग एवं बलिदान की मूरत मां पन्नाधाय के पैनोरमा निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया था जिस पर मुख्यमंत्री ने राज्यमंत्री को कहा की यह विभाग आपके पास है जब भी आप प्रस्ताव देंगे स्वीकृति प्रदान की जाएगी इसके पश्चात उन्होंने पैनोरमा निर्माण की स्वीकृति हेतु लगातार प्रयासरत रहे थे जिस पर मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों मां पन्नाधाय पैनोरमा के निर्माण की घोषणा कर 4 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी।
जयपुर प्रवास पर रहे राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने बताया की नगरीय विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड जयपुर को चित्तौड़गढ़ जिले के राजस्व ग्राम पांडोली में पन्नाधाय पैनोरमा निर्माण हेतु भूमि उपयोग की सुनिश्चितता न्यास स्तर पर किए जाने की स्वीकृति प्रदान हुई है, राज्यमंत्री ने बताया की अनगढ़ बावजी पैनोरमा एवं मां पन्नाधाय पैनोरमा के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है जमीन आवंटन होने से शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा जिससे गुर्जर समाज कि राष्ट्रमाता मां पन्नाधाय गुर्जर का पैनोरमा शीघ्र बनकर तैयार होगा आगामी 8 मार्च को मां पन्नाधाय का जन्मदिवस के पूर्व भूमि आवंटन आदेश जारी करने पर समस्त गुर्जर समुदाय ने हर्ष जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का आभार व्यक्त किया है।

Don`t copy text!