वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।
निम्बाहेडा। निम्बाहेड़ा नगर के प्रबल पुण्योदय से दीक्षार्थी मुमुक्षु अंजली बोहरा की सांसारिक जीवन से तिलांजलि-संयम पथ पर प्रयाण निमित्त युवा मित्र मंडल के सानिध्य में सकल जैन समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में मुमुक्षा अंजली बोहरा का भव्य वरघोड़ा एवं चल समारोह निकाला गया।
गाजे बाजे के साथ निकला वरघोड़ा, मुमुक्षा का किया बहुमान
मुमुक्षा अंजली बोहरा के संयम मार्ग पर अग्रसर होने के निमित्त युवा मित्र मंडल के सानिध्य में गाजे बाजे एवं ढोल के साथ निकले वरघोड़े में हजारों की संख्या में श्रावक श्राविकाएं नाचते झूमते चल रहे थे। वरघोड़ा स्थानीय जैन मंदिर से आरम्भ हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ आदर्श कॉलोनी स्थित श्री राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर पंहुचा, जहां सकल जैन समाज का स्वामीवात्सल्य का आयोजन हुआ। इससे पूर्व मार्ग में वरघोड़े का स्वागत श्रीविजगच्छ श्रीसंघ, श्रीखतरगच्छ श्रीसंघ, श्री वर्धमान जैन स्थानक संघ, श्रीदिगंबर जैन श्रीसंघ, साधुमार्गी जैन श्रीसंघ, त्रिस्तुतिक श्रीसंघ, श्री तेरापंथ जैन श्रीसंघ, जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप, जैन सोशयल ग्रुप, अखिल भारतीय जैन संगठना ग्रुप, महावीर इंटरनेशनल, सकल जैन युवा मंच सर्व व्यापार मण्डल, मंडी व्यापार संघ सहित विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा दीक्षार्थी मुमुक्षा अंजली बोहरा का शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया।
महिला मंडलों ने दी विभिन्न प्रस्तुतियां
मुमुक्षा अंजली बोहरा के वरघोड़े में शामिल श्रावकों ने स्वेत वस्त्र धारण कर रखें थे, वहीं समाज के विभिन्न महिला मंडल सहित श्राविकाएं केसरिया वस्त्र पहनकर मंगलगीत गाते नाचते झूमते चल रही थी। वरघोड़े में अपनी विशिष्ट प्रस्तुति के लिए राजेन्द्र जैन महिला मंडल, जयंत जैन बहु मण्डल दोनो को प्रथम पुरस्कार 2100 रुपये से पुरुस्कृत किया गया। श्री राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर पर आयोजित बहुमान एवम दीक्षा समारोह का संचालन दिलीप पामेचा ने किया। युवामण्डल एवम सकल जैन समाज ने सभी का समारोह की सफलता के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया।