वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।वरिष्ठ नागरिक मंच सेंथी उपशाखा की मीटिंग सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ योगेश जानी के मुख्य आतिथ्य, शिक्षाविद मिट्ठू लाल रेबारी की अध्यक्षता एवं मंच के महासचिव राधेश्याम अमेरिया चंदेरिया शाखा के उपाध्यक्ष अमरकंठ उपाध्याय आरबीएल बैंक के मुख्य प्रबंधक ललित सोनी एवं शिक्षाविद प्रखर प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण भारद्वाज के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुई जिसमें व उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में श्रीमद्भागवत गीता को स्कूली पाठ्यक्रम में सम्मिलित किए जाने को उचित ठहराते हुए कहा कि यदि भारत के मूल वैभव को जीवित रखना है तो मेरे धर्म की संस्कृति से बालकों को गीता के सार तथा उसके मर्म को समझाना होगा।
मुख्य वक्ता डॉ योगेश जानी ने कहा कि श्रीमद्भागवत केवल ग्रंथ नही वरन जीवन जीने की एक शैली है तथा इसके हर अध्याय से जीने का नया सार प्राप्त होता है ।
सभा को संबोधित करते हुवे आर बी एल बैंक के मैनेजर ललित सोनी ने अपने बैंक की उपलब्ध योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी व वरिष्ठो के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
सभा को महासचिव राधेश्याम आमेरिया, कन्हैयालाल खंडेलवाल, उमाशंकर भगवती, लक्ष्मीनारायण भारद्वाज, कमलाशंकर मोड़, देवी सिंह राव ने संबोधित किया वही कलावती खण्डेलवाल ने भजन प्रस्तुत किया व राष्ट्रीय कवि अब्दुल जब्बार व नंदकिशोर निर्झर ने काव्यपाठ किया।
सभा में ओपी झा रामप्रसाद शर्मा, टप्पू भाई भट्ट, डालचंद चोपड़ा, कृष्ण चंद्र अग्रवाल,शंभू दयाल गुप्ता, शशि रंजन तिवारी, ओमप्रकाश सनाढ्य मनोहर सिंह शक्तावत, सत्येंद्र प्रकाश, संतोष नाथ, कन्हैयालाल, नारायणीवाल, श्याम वैष्णव, देवी सिंह राव, अंबालाल श्रीमाल, कृष्ण गोपाल सोनी, शंकर लाल सालवी, जगदीश गंगवाल सहित कई वरिष्ठजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार खत्री ने किया व आभार मनवीर सिंह ने किया।