वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।जयगढ़ किले के आसपास अरावली पर्वत श्रंखला में स्वच्छंद कर रहे वन्य प्राणी पैंथरों का वन विभाग की ओर से किसी प्रकार का कोई पेयजल व भोजन व्यवस्था नहीं करने के कारण अनेकों बार वन्य प्राणियों का मूवमेंट आबादी क्षेत्र में हो जाता है। जयगढ़ किले के आसपास अरावली पर्वत श्रंखला में वन विभाग द्वारा एक लेपर्ड पार्क भी बनाया जाना प्रस्तावित है। लेकिन इससे पूर्व वन विभाग को इन वन्य प्राणियों के भोजन व पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के लिए अन्य वन्य प्राणियों को भी इस अरावली पर्वत श्रृंखला में बसाया जाना अत्यंत आवश्यक है। जब ही पैंथर व अन्य हिंसक जीवों का आबादी क्षेत्र में मूवमेंट कम होगा। इसी क्रम में बौंली नगर पालिका मुख्यालय के रामशाला चौक आदर्श विद्या मंदिर के पीछे बने एक बाडे में 10 बकरियों पर पैंथर ने रविवार को प्रात करीब 3:4 बजे शिकार की नियत से हमला कर दिया हमने में 8 बकरियों की मौत हो गई इनमें से दो बकरियों को शिकार कर पैंथर अपने साथ ले गया एवं दो बकरियां ने अपनी भागकर जान बचाई ने में सफलता प्राप्त की। जानकारी के अनुसार बौंली नगर पालिका मुख्यालय पर स्थित रामशाला चौक आदर्श विद्या मंदिर के पीछे घनश्याम माली नामक चरवाहा की अपने बाडे में 10 बकरियां बंधी हुई थी। रविवार को प्रात करीब 3:4 बजे भूख प्यास से व्याकुल होकर एक पैंथर उधर आया और बाड़े में घुसकर बकरियों पर हमला कर दिया। बकरियों की चिल्लाहट सुनकर बाड़े के पास सो रहे बकरियों के मालिक घनश्याम माली की नींद खुली एवं उसने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया एवं एकत्रित होकर चिल्लाहट मचाने के कारण पैंथर उस समय वहां से चला गया एवं थोड़ी देर बाद पुन: आया और हमला कर 8 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया एवं दो बकरी को अपने साथ ले गया दो बकरियों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर वन विभाग की कैटल गार्ड छोटा देवी अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची एवं उसने पैंथर के पग मार्ग देखकर पैंथर की पुष्टि की एवं बताया कि बाड़े के आसपास किसी प्रकार की कोई तारबंदी नहीं थी इस कारण पैंथर ने हमला कर दिया। पशुपालक को वन विभाग द्वारा निर्धारित जो भी कोई मुआवजा राशि होगी उसे दिलाने का प्रयास किया जाएगा।