Invalid slider ID or alias.

भदेसर-पंचायत समिति सभागार में सामाजिक अकेक्षण के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन।

 

वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।

भदेसर।मास्टर ट्रेनर एवं बीआरपी इनुश मोहम्मद शेख ने बताया कि राजस्थान सामाजिक एवं निष्पादन अकेक्षण प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार ब्लाॅक स्तर पर ग्राम संसाधन व्यक्तियों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मिड डे मील, 15वा वित्त आयोग, एसबीएम, मनरेगा की योजनाएं का सामाजिक अंकेक्षण करने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को भदेसर के सीसी व नाला निर्माण कार्य, रा.उ.मा.बालिका विद्यालय भदेसर का मिड डे मिल एवं आसावरा ग्राम पंचायत के तलाई गहरीकरण कार्य सोड़ावास का भोतिक सत्यापन करवाकर जानकारी दी गई। डीआरपी कोऑर्डिनेटर अनिल गाडन, विकास अधिकारी सुनील कुमार जोशी, सहायक विकास अधिकारी बालकृष्ण शर्मा, जेटीए हनुमान सिह व पुरण चावला, अब्दुल वाहिद जिला प्रतिनिधि एसआर अभियान,सीता नागर बीपीएम राजीविका,प्रतिभा पाटिल एवं ज्योति शर्मा महिला एवं बाल विकास परियोजना भदेसर, मास्टर ट्रेनर सलमा, लेखा सहायक रूपा खत्री, मिड डे मिल प्रभारी अलका, अध्यापक शंकर लाल, घनश्याम धारीवाल , देवराज सिंह केश शाखा, एलडीसी भंवर लाल जाट आदी ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया।

Don`t copy text!