Invalid slider ID or alias.

मंत्री आँजना के मुख्य आतिथ्य में चितौड़गढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक लि. द्वारा जिला स्तरीय लाभांश वितरण कार्यक्रम सम्पन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को यहां कंचन रिसोर्ट परिसर में चितौड़गढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक लि. द्वारा जिला स्तरीय लाभांश वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकरलाल जाट ने की तथा पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, पूर्व प्रधान एवं जिला कांग्रेस महासचिव गोपाललाल आंजना, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी पूनाड़िया, भूमि विकास बैंक लि. जयपुर प्रबंध निदेशक विजय शर्मा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां उदयपुर, खण्ड उदयपुर अश्वनी वशिष्ठ, उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां चित्तौड़गढ़ जयदेव देवल एवं महाप्रबंधक राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक अजय उपाध्याय कार्यक्रम के बतौर विशिष्ट अतिथि थे।
बैंक द्वारा जिले के 15957 किसानों कों 193.02 लाख का लाभाशं वितरण किया
गया। कार्यक्रम के दौरान 1017 किसानो कों लाभांश के चैक सहकारिता मंत्री आँजना द्वारा दिये गए। राज्य सरकार की हिस्सा पूंजी पर 18.25 लाख का लाभांश वितरण का चैक सहकारिता मंत्री आँजना द्वारा दिया गया।
स्वागत उद्बोधन सौरभ शर्मा, सचिव बैंक द्वारा गया। कार्यक्रम के दौरान बैंक के सदस्य ओकार जाट, भैरूलाल जणवा, जयचन्द जणवा, हीरालाल धाकड़, नारायण जाट ने बैंक से ऋण लेने के बाद हुए विकास एवं बैंक से सबंधित क्रियाकलापों के बारे में सुझाव दिए। आभार लक्ष्मीलाल चण्डालिया सहायक सचिव बैंक द्वारा व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण, सरपंच गण, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष, भूमि विकास बैंक के अधिकारीगण सहित क्षेत्र एवं ग्रामीण के किसान एवं लाभार्थी उपस्थित थे।

Don`t copy text!