Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-स्पिक मैके के तत्वावधान में मरमी एवं नेवरिया विद्यालय में ओडिसी नृत्य की प्रस्तुतिया हुई ।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। स्पिक मैके के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जेपी भटनागर ने बताया कि स्पिक मैके की कार्यशाला की पहली प्रस्तुति ओडिसी नृत्यांगना शांता श्रीससमल द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरमी में प्रधानाचार्य माधव लाल सुथार की अध्यक्षता में प्रस्तुत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना से करते हुए कलाकार ने बच्चों को मंच पर बुलाकर सूची, आशीर्वाद, पताका, ज्ञान, मुद्रा आदि की जानकारी प्रदान कर शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य की बारीकियों से रूबरू कराया। कार्यक्रम में मनोज शर्मा, कालू सिंह ,उगम कुमार ,शिवदान सिंह, दिलीप कुमार, राजेश नारायण, रामजस, मांगीलाल अहीर,नारायण लाल, देवी लाल, दुर्गा प्रसाद, निर्मला देवी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पुष्पेंद्र जोशी व आभार प्रदर्शन स्पिक मैके के वोलियंटर सत्यनारायण शर्मा ने किया।
द्वितीय प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेवरिया में प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र मेघवंशी की अध्यक्षता में हुई। कलाकार का स्वागत रोशनलाल ने किया। संचालन मुकेश स्वर्णकार ने किया। इस दौरान स्टाफ के रतनलाल, लोकेश गाडरी, राम सिंह मीणा रोशन लाल, आशा जैन, आशा कंवर आदि उपस्थित रहे।
शनिवार 25 फरवरी को पहली प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पंच देवला में 10:30 बजे एवं द्वितीय प्रस्तुति 12:15 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कन्नौज में होगी।

Don`t copy text!