वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर।शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदेसर के तत्वावधान में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल एवम आंगनवाड़ी से रैफर 369 बच्चों का उपचार किया गया।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश अरोड़ा ने बताया की गंभीर बीमारियों जैसे कंजेनाईटल हार्ट डिजीज, हर्निया और लैंग्वेज डिले और क्लब फुट जैसी बीमारियों के दस बच्चों को हायर सेंटर पर सर्जरी हेतु रेफर किया।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रशांत पाटीदार, फिजिशियन डॉ जयप्रकाश सिंह ,दंत चिकित्सक डॉक्टर वर्षा यादव ,नेत्र सहायक डॉ हाजी मोहमद, आयुष चिकित्साधिकारी डॉ.सुशील कुमार यादव डॉ. शकील अली जैदी, डॉ रमा दाधीच और एनम संतोष गर्ग ने शिविर में अपनी सेवाएं दी। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर हेमराज मीना ,महेंद्र कोठरी, ऋषिराज मीना ने बच्चों को मौसमी बीमारियों के बारे में जागरूक किया।
एसटीएस मुजीब खान मंसूरी ने टीबी जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए बच्चों को हाइजीन की जानकारी दी।
लैब टेक्नीशियन कैलाश चौधरी दिनेश रेबारी, नर्सिंग ऑफिसर कौशल भट्ट और फार्मासिस्ट थानाराम बिश्नोई ने निशुल्क दवा वितरण काउंटर पर अपनी सेवाएं दी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ आशीष काठेड और मुन्नाराम मेघवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।