Invalid slider ID or alias.

बस्सी वन्यजीव अभ्यारण बन रहा पर्यटको कि पहली पसंद, देशी विदेशी पर्यटक उठा रहें प्रकृति का लुप्त।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्री मुकेश जोशी।

चित्तौडग़ढ़।बस्सी वनपाल विनोद कुमार ने बताया कि बस्सी वन्यजीव अभ्यारण 14 किलोमीटर के एरिये मे फैला हुआ है इसमें कई प्रकार के जानवर रहते हैं खुले में उन सब को देखने के लिए कई देशी विदेशी पर्यटक आ रहें जो प्रकृति का आनंद ले रहें है।
उन्होंने बताया कि यहां बस्सी डैम में नावे भी चला रखी है जिसमें सभी पर्यटकों को घुमाया जाता है जिसका प्राइवेट कम्पनी द्वारा तय अलग चार्ज है तथा जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर आने वाले हर भारतीय पर्यटकों का टिकिट 85 रूपये तथा मोटरसाइकिल का टिकिट 55 रूपये और कार का 305 रूपये तथा विदेशी पर्यटकों के लिए 450 रूपये प्रति पर्यटक है तथा भारतीय छात्रों के लिए 40 रुपये का टिकिट हें, यह टिकिट मूल्य सरकार द्वारा ही तय कि हुई है।

Don`t copy text!